PM Modi Birthday: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर लगी फोटो, ऐसे किया बर्थडे विश

- बुर्ज खलीफा ने पीएम मोदी को किया बर्थडे विश
- भारत अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार वार्ता
- पीएम मोदी को दुनिया के कई नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर, 2025 को 75वां जन्मदिन मनाया है। उनको दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी शामिल है। भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद के बाद भी ट्रंप ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर दुबई के दुनिया की सबसे ईंची इमारत बुर्ज खलीफा ने पीएम मोदी की तस्वीर लगी हुई है। इसके साथ ही उन्हें हैप्पी बर्थडे लिखर विश किया गया।
दुनिया के इन नेताओं ने पीएम मोदी को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेक कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। पुतिन ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ कहा कि भारत और रूस क् बीच साझेदारी मजबूत करने में उनके शानदार व्यक्तिगत योगाद की सराहना की है।
रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन की वेबसाइट पर संदेश में कहा, "आपने (मोदी) शासन प्रमुख के रूप में अपने कार्यों के जरिये अपने देशवासियों से उच्च सम्मान अर्जित किया और वैश्विक मंच पर खासा प्रभाव छोड़ा।" उसमें आगे बताया गया है कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्रों में कई उपलब्धियां हासिल की गई है।
पीएम मोदी के जन्मदिन के एक दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को फोन लगाया। इस दौरान उन्होंने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इसके अलावा दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों से उपजे तनाव को लेकर भी चर्चा की और इन्हें सुधारने के प्रयासों पर बातचीत की गई। ट्रंप ने कहा कि मोदी भारत में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने इस चर्चा के दौरान यूक्रेन में युद्ध खत्म करने के प्रयासों में प्रधानमंत्री के सहयोग के धन्यवाद दिया है।
इजराइली पीएम ने सोशल मीडिया पर कहा, "आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है। हमने मिलकर भारत और इजराइल की दोस्ती में बहुत कुछ हासिल किया है।"
इटली पीएम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "उनकी (मोदी) शक्ति, उनका दृढ़ संकल्प और लाखों लोगों का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता प्रेरणा का स्रोत है। मित्रता और सम्मान के साथ, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और ऊर्जा की कामना करती हूं, ताकि वह भारत को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा सकें और हमारे देशों के बीच संबंधों को और मजबूत कर सकें।"
Created On :   18 Sept 2025 1:59 AM IST