नये दौर की कप्तान स्तरीय वार्ता करेंगे चीन और भारत

China and India will hold new level captain level talks
नये दौर की कप्तान स्तरीय वार्ता करेंगे चीन और भारत
नये दौर की कप्तान स्तरीय वार्ता करेंगे चीन और भारत
हाईलाइट
  • नये दौर की कप्तान स्तरीय वार्ता करेंगे चीन और भारत

बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। हाल में चीन और भारत के सीमा बल गलवान घाटी आदि स्थलों में प्रत्यक्ष संपर्क बंद कर चुके हैं। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्यान ने पेइचिंग में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

प्रवक्ता चाओ ने कहा कि चीन और भारत की सेना व्यापक वार्ता करेंगी और सीमा क्षेत्र की शांति की बहाली करने के तरीके पर चर्चा करेंगी। हाल में चीन और भारत के सीमा बलों ने गलवान घाटी आदि क्षेत्रों में कारगर कदम उठाकर प्रत्यक्ष संपर्क को बंद किया है। चीन-भारत सीमांत परिस्थिति आम तौर पर स्थिर रही है। दोनों पक्ष सैन्य और विदेशी माध्यमों से वार्तालाप और संपर्क बरकरार रखेंगे।

चाओ ने आशा जताई की कि भारत चीन के साथ मिलाकर यथार्थ कार्यवाही से दोनों के बीच संपन्न विभिन्न सहमतियों का कार्यान्वयन करेगा और सीमा क्षेत्र में शांति स्थापित करने का प्रयास करेगा।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Created On :   9 July 2020 6:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story