चीन : देश की 70वीं वर्षगांठ पर सांस्कृतिक प्रदर्शन

बीजिंग, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन लोक गणराज्य की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ पर राजधानी पेइचिंग में अभियान करो, चीनी लोग शीर्षक सांस्कृतिक प्रदर्शन आयोजित हुआ जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, प्रधानमंत्री ली खछ्यांग और अन्य चीनी राजनेताओं समेत चार हजार लोगों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
प्रदर्शन में चीनी जनता के संघर्ष करने के इतिहास का सिंहावलोकन किया गया, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की महान उपलब्धियों को याद किया गया और चीन में समाजवादी निर्माण में प्राप्त प्रगति की प्रशंसा की गई। कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य से रुपांतर और खुलेपन के कार्यो और जनता के खुशहाल जीवन के प्रति अपनी प्रशंसात्मक भावना व्यक्त की।
समारोह की समाप्ति पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पोडियम में सभी कलाकारों और कर्मचारियों से भेंट की और उन के साथ फोटो खिंचवाई।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   30 Sept 2019 9:01 PM IST