- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- China helped Myanmar's peace process
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन ने म्यांमार की शांति प्रक्रिया में मदद की

हाईलाइट
- चीन ने म्यांमार की शांति प्रक्रिया में मदद की
बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विशेष दूत सून ग्वाओश्यांग ने कहा कि म्यांमार की शांति प्रक्रिया में चीन ने मदद की है। उन्होंने कहा कि म्यांमार सरकार की शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए चीन सरकार की ओर से तीन संस्थानों को 10 लाख डॉलर की वित्तीय सहायता दी गयी।
चीनी विदेश मंत्रालय के एशियाई मामलों के विशेष दूत सून ग्वाओश्यांग ने नेपीडा और यंगून में म्यांमार राष्ट्रीय सुलह व शांति केंद्र (एनआरपीसी), म्यांमार के शांति आयोग (पीसी) और नेय्यादाव और युद्धविराम संयुक्त निगरानी समिति(जीएमसी) का दौरा किया।
सन गुओसियांग ने यंगून में आयोजित एक समारोह में कहा, चीन और म्यांमार दोनों पड़ोसी देश हैं। यह सहायता म्यांमार की शांति प्रक्रिया में चीन के दृढ़ समर्थन और चीन-म्यांमार के बीच लंबे समय से मित्रता को दर्शाती है। चीन हमेशा म्यांमार सरकार, सैन्य और स्थानीय जातीय सशस्त्र संगठनों को एक दूसरे के बीच संपर्क बनाए रखते हुए घरेलू विवादों को शांतिपूर्ण बातचीत के माध्यम से सुलझाने को प्रोत्साहित करता है।
म्यांमार युद्धविराम संयुक्त निगरानी समिति के उपाध्यक्ष यार याबी ने राजदूत सून ग्वाओश्यांग को धन्यवाद दिया।
म्यांमार सरकार को शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए चीन सरकार ने लगातार तीन सालों से इन तीनों संगठनों को वित्तीय सहायता दी है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: चर्चा में रहा बाजवा का करतारपुर गलियारा उद्घाटन समारोह में नहीं आना
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका का उपनिवेश बन गया है पाकिस्तान : मौलाना फजल
दैनिक भास्कर हिंदी: कराची में मस्जिद में डकैती, नमाजियों को लूटा
दैनिक भास्कर हिंदी: अमेरिका ने करतारपुर गलियारे को खोले जाने का स्वागत किया
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन के खुलेपन से दुनिया के सामने साझेदारी का अवसर