- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Chinese book launch in Beijing on Indian music
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय संगीत पर पेइचिंग में चीनी पुस्तक लांच

चीनी विद्वान और प्रोफेसर छन चमिंग द्वारा लिखित इस किताब में तीन लाख से अधिक शब्द हैं, जिसमें भारतीय संगीत के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। कुल 13 अध्याय वाली इस पुस्तक में भारतीय संगीत की संस्कृति की पृष्ठभूमि, उद्भव और इतिहास, लोक संगीत, संगीत के प्रकार, राग व कहानियों के साथ-साथ संगीत वाद्य यंत्रों, प्रसिद्ध संगीतकारों का परिचय मिलता है। वहीं भारतीय संगीत के प्रसार व प्रभाव और समकालीन चीन में भारतीय नृत्य पर भी प्रकाश डाला गया है।
भारतीय संगीत की संस्कृति नामक पुस्तक का विमोचन दूतावास के डीसीएम एक्विनो विमल और जानी-मानी भरतनाट्यम गुरु लीला सैम्सन ने किया।
इस मौके पर पुस्तक के लेखक ने भारत के प्रति अपने लम्बे जुड़ाव और संगीत प्रेम का उल्लेख किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि संगीत के माध्यम से चीन और भारत के सम्बंध मजबूत होंगे।
भरतनाट्यम गुरु लीला सैम्सन ने चीनी संगीत प्रेमियों और शिक्षकों के साथ अपनी मित्रता व अनुभव बांटे। जबकि भारतीय दूतावास में डीसीएम एक्विनो विमल ने कहा कि भारत व चीन के मध्य सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की वूहान में हुई भेंट ने रिश्तों को नए स्तर पर पहुंचाया है, जो आने वाले समय में और प्रगाढ़ होंगे।
पुस्तक विमोचन के बाद नृत्य शिक्षिका लोकेश्वरी दासगुप्ता द्वारा मनमोहक कथक डांस किया गया। इसके साथ ही चीनी कलाकारों ने भरतनाट्यम, सितार व तबला वादन की शानदार प्रस्तुति के जरिए वहां उपस्थित चीनी लोगों को डांस और संगीत की धुन पर झूमने को मजबूर कर दिया।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: J&K पर भारत के कदम से बौखलाया पाक, राजनयिक संबंधों को किया डाउनग्रेड
दैनिक भास्कर हिंदी: कश्मीर के लिए कूटनीतिक समर्थन से परे कदम उठाए पाकिस्तान
दैनिक भास्कर हिंदी: मालदीव ने अनुच्छेद 370 पर भारत के कदम का समर्थन किया
दैनिक भास्कर हिंदी: काबुल में विस्फोट, 95 घायल
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यूयॉर्क : टाइम्स स्क्वायर पर तेज आवाज के बाद लोगों के बीच अफरातफरी (लीड-2)