Corona World Update: US में 24 घंटे में 2448 की मौत, दुनिया में अब तक 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

Corona World Update: US में 24 घंटे में 2448 की मौत, दुनिया में अब तक 39 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में संक्रमितों का आकंड़ा 39 लाख के पार हो गया है। शुक्रवार सुबह तक कोविड-19 के कुल मामले 39 लाख 17 हजार 532 हो गए हैं। अब तक 2 लाख 70 हजार 720 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 13 लाख 44 हजार 120 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। विश्व में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। इसके बाद स्पेन, इटली, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहे हैं।

US में 24 घंटे में 2400 से ज्यादा की मौत
अमेरिका में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 2,448 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या  76 हजार 928 हो गई है। संक्रमितों की संख्या 12,92,623 हो गई है जबकि 2 लाख 17 हजार 250 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना संक्रमण से प्रभावित दुनिया के टॉप 10 देश 

देश मरीजों की संख्या कुल मौतें स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या
अमेरिका

12,92,623

76,928

2,17,250

स्पेन

2,56,855

26,070

1,63,919

इटली

2,15,858   

29,985

96,276

ब्रिटेन

2,06,715

30,615

मौजूद नहीं है

रूस

1,77,160

1,625

23,803

 फ्रांस

1,74,791    

25,987

55,027

 जर्मनी

1,69,430

7,392

1,41,700

ब्राजील

1,35,773

9,190

55,350

तुर्की 

1,33,721

3,641

82,984

ईरान

1,03,135

6,486

82,744

 

COVID-19: चीन में बनी कोरोनावायरस की वैक्सीन बंदरों पर प्रभावी साबित

इटली में 30 हजार के करीब मौतें
सिविल प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, इटली में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले 24 घंटों में 274 मौतें देखने को मिली हैं। इसके बाद से देश में कोविड-19 से मरने वालों का कुल आंकड़ा 29 हजार 958 पहुंच गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,401 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार 858 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 21 फरवरी को सामने आया था।

फ्रांस में 178 नई मौतें, लगभग 30 हजार हुआ कुल आंकड़ा
फ्रांस में कोरोनावायरस संक्रमण के चलते 178 नए मौतें देखने को मिलीं, जिसके बाद कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25 हजार 987 हो गया। संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में 11 मई से सरकार ने छूट देने की योजना बनाई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, पिछले 24 घंटों में गुरुवार को कोरोनावायरस से संबंधित मौतें 0.7 प्रतिशत की दर से हुईं, जो कि बुधवार के 1.1 प्रतिशत और मंगलवार के 1.3 प्रतिशत की तुलना में धीमी गति है। कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या भी अब घटकर 23,208 हो गई। पहले दिन की तुलना में 775 मामले कम रहे, जो तीन सप्ताह के भीतर नीचे की ओर जाते रुझान हैं। अन्य सकारात्मक संकेत में अस्पतालों में दबाव कम हुआ है। 186 मामलों की कमी के साथ इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में अब कुल 2 हजार 961 लोग ही भर्ती हैं। 

 

Created On :   8 May 2020 3:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story