मेक्सिको : नेता की हत्या के मामले में पूरे शहर की पुलिस गिरफ्तार

Entire police force arrested in Mexican town after mayoral candidate murdered
मेक्सिको : नेता की हत्या के मामले में पूरे शहर की पुलिस गिरफ्तार
मेक्सिको : नेता की हत्या के मामले में पूरे शहर की पुलिस गिरफ्तार
हाईलाइट
  • पुलिस महकमे की गिरफ्तारी एक मेयर उम्मीदवार की हत्या के बाद की गई है।
  • मेक्सिको मेंओकाम्पो शहर के सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • संदेह है कि सभी पुलिसकर्मी मेयर उम्मीदवार की हत्या में शामिल थे।

डिजिटल डेस्क, मेक्सिको। क्या आपने कभी सुना है कि पूरे शहर की पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया हो, मगर ये सच है और ये हुआ मेक्सिको में। जहां ओकाम्पो शहर के सभी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस महकमे की गिरफ्तारी एक मेयर उम्मीदवार की हत्या के बाद की गई है। संदेह है कि सभी पुलिसकर्मी मेयर उम्मीदवार की हत्या में शामिल थे। इस मामले में शहर के 27 पुलिस अधिकारियों और सार्वजनिक सुरक्षा स्थानीय सचिव को गिरफ्तार किया गया है। 

 

 

Relatives of Ocampo municipality Mayor and candidate Fernando Angeles for the Democratic Revolutionary Party (PRD) carry the coffin during his funeral in Ocampo, Michoacán State, Mexico on June 21, 2018.

 

आम चुनाव से पहले 100 से ज्यादा नेताओं की हत्या

 

मेक्सिको में एक जुलाई से आम चुनाव होने हैं और इन्हीं चुनावों के चलते यहां पर अभी तक 100 से ज्यादा नेताओं की हत्या हो चुकी है। ताजा मामला ओकाम्पो शहर का है जहां फर्नांडो एंजेल्स जुआरेज नाम के एक व्यक्ति की अज्ञात बंधूकधारी ने घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी। फर्नांडीज एंजेल्स जुआरेज 64 साल के थे और मेयर पद के उम्मीदवार थे। फर्नांडो एंजेल्स ऐसे तीसरे नेता हैं जिनकी हत्या पिछले एक हफ्ते में मिचोअकान राज्य में की गई है। एंजेल्स की हत्या के बाद शक है कि इस वारदात में स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी पूरी तरह से शामिल थे इसलिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। एंजेल्स के एक करीबी दोस्त के मुताबिक वो एक सफल व्यवसायी थे, राजनीति में भी दिलचस्पी लेते थे। पहले वो चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ने का मन बना रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने मेक्सिको की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी डेमोक्रेट रेवॉल्यूशन का हाथ थाम लिया था। एंजेल्स के साथी ने ये भी बताया कि वो वो गरीबी, असमानता और भ्रष्टाचार नहीं देख सकते थे, इसलिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया था लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका ये फैसला उनके लिए जानलेवा साबित होगा। 

 

 

Image result for mexico murder police

 

गिरफ्तार पुलिसकर्मियों से पूछताछ जारी 

 

एंजेल्स की हत्या का आरोप ओकाम्पो शहर के सुरक्षा सचिव ऑस्कर गोंजालेज गार्सिया पर लगा है। जब मेक्सिको की संघीय पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया, इसके बाद दल बल के साथ पहुंची संघीय पुलिस ने ओकाम्पो शहर के पूरे पुलिस महकमे को गिरफ्तार कर लिया और हथकड़ी पहनाकर राजधानी लेकर पहुंची जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। मेक्सिको में अगले हफ्ते राष्ट्रपति, सांसद और मेयर के चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले हत्याओं का जैसे सिलसिला चल रहा है। 

Created On :   26 Jun 2018 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story