ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला आया सामने, क्वारंटीन में है विदेशी नागरिक
- अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति
डिजिटल डेस्क, अल्जीयर्स। अल्जीरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि की है। ये जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
अल्जीरिया में 10 दिसंबर को प्रवेश करने वाले एक विदेशी नागरिक का अल्जीयर्स के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना पॉजिटिव आया। आधिकारिक एपीएस समाचार एजेंसी ने बताया कि उसका सैंपल इंस्टीट्यूट पाश्चर डी एल्गर को भेजा गया था, जहां मंगलवार को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टीट्यूट पाश्चर डी एल्गर के कार्यवाहक निदेशक फावजी डेरार ने संवाददाताओं से कहा कि विदेशी नागरिक को अल्जीरिया आने पर क्वारंटीन में रखा गया था।
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिणी अफ्रीका में सामने आया था, इसके बाद फिर दुनिया भर के कम से कम 65 देशों में पाया गया। अल्जीरिया में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 280 नए मामले सामने आए जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। इसी के देश में कुल मामले बढ़कर 213,288 हो गए और मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,155 हो गई।
(आईएएनएस)
Created On :   15 Dec 2021 4:00 PM IST