हांगकांग सरकार ने हिंसक कार्रवाई की कड़ी निंदा की
बीजिंग, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। नकाब पहनने वाले कुछ प्रदर्शनकारियों ने रविवार को हांगकांग द्वीप और कोलून समेत कई जगहों पर रास्तों को अवरुद्ध किया और सार्वजनिक सुविधाओं, मेट्रो स्टेशनों, बैंकों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया। उन्होंने आग लगाई, पुलिस के खिलाफ गैसोलीन-बम फेंके और नागरिकों पर हमला किया। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार ने इस गंभीर हिंसक कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में हुई हिंसक कार्रवाई से हांगकांग में गड़बड़ी पैदा हुई और सार्वजनिक सेवा पर असर पड़ा। प्रदर्शनकारियों की कार्रवाई से सामाजिक शांति को नुकसान पहुंचा और समाज में खतरा बना। इससे जाहिर है कि विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार को आपात स्थिति कानून के मुताबिक विरोध प्रदर्शन में नकाब पहनने पर पाबंदी लगाने की नियमावली बनाने की आवश्यकता पड़ी।
प्रवक्ता ने कहा कि नियमावली बनाने का उद्देश्य नागरिक कानून का उल्लंघन न करें और इसके साथ ही हिंसा और उपद्रव रोकना है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   7 Oct 2019 8:32 PM IST