पाकिस्तान सीमा पर तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, 8 किलो नशीला पदार्थ बरामद
- कोशिश नाकाम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू के साम्बा में घुसपैठ और तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ जवानों ने करीब 8 किलो नशीला पदार्थ भी बरामद किया है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई।
बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार की सुबह जम्मू के साम्बा से लगी पाकिस्तानी सीमा पर एक शख्स द्वारा संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी। सतर्क बीएसएफ जवानों द्वारा गोलीबारी की गई। इस गोलीबारी में एक शख्स को गोली लगी है, लेकिन वो अपना सामान छोड़कर पाकिस्तान की तरफ भाग निकला। जवानों को खून के धब्बे दिखाए दिए।
बीएसएफ के जवानों ने जब फेंके गए सामान की छानबीन की तो, उसमें से करीब 8 किलो नशीला पदार्थ जो हीरोइन बताया जा रहा है, बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थ की तस्करी कर इसे भारत में भेजने की कोशिश की जा रही थी, जिसे बीएसएफ के मुस्तैद जवानों ने नाकाम कर दिया।
फिलहाल बीएसएफ आगे की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से पिछले कुछ दिनों से घुसपैठ और तस्करी की लगातार कोशिश की जा रही है। मगर भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल ऐसी कोशिश को नाकाम करता आ रहा है।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 Aug 2022 10:30 AM IST