कोरोना वैक्सीन लगाने से मना किया तो देना पड़ेगा जुर्माना

If you refuse to apply Corona vaccine, you will have to pay a fine
कोरोना वैक्सीन लगाने से मना किया तो देना पड़ेगा जुर्माना
कोरोना वैक्सीन लगाने से मना किया तो देना पड़ेगा जुर्माना
हाईलाइट
  • इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सरकार ने जारी किया आदेश
  • वैक्सीन लगवाने से मना करने पर 350 डॉलर से अधिक का जुर्माना देना पड़ेगा

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सरकार ने कहा है कि जो व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लगवाने से मना करेंगे, उन्हें 350 डॉलर से अधिक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

इंडोनेशिया पहला देश है जहां सरकार ने कोरोना वैक्सीन लगवाने को बाध्यकारी बना दिया है। हालांकि सरकार ने कहा है कि जुर्माने की रकम के बारे में प्रांतीय सरकारें फैसला ले सकती हैं। जकार्ता के वाइस गवर्नर अहमद रीजा पत्रीया ने कहा है कि जो व्यक्ति कोरोना की वैक्सीन लेने से मना करेगा, सरकार से दी उसे जानेवाली सामाजिक सुरक्षा राशि को रोक दिया जाएगा।

इंडोनेशिया दक्षिणपूर्ण एशिया में कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक है। जॉन्स हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार यहां अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 24 लाख पहुंच चुकी है जबकि इस कारण अब तक 33,969 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वैक्सीनेशन की योजना के तहत सरकार सबसे पहले कामकाजी वर्ग के लोगों को वैक्सीन देने वाली है। सरकार का कहना है कि वो चाहती है कि देश की अर्थव्यवस्था को चालू रखी जाए।

Created On :   18 Feb 2021 8:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story