शारजाह में इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत

Indian woman dies after falling from building in Sharjah
शारजाह में इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत
शारजाह में इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत
हाईलाइट
  • शारजाह में इमारत से गिरकर भारतीय महिला की मौत

शारजाह, 14 सितम्बर (आईएएनएस)। यहां की एक इमारत की 16वीं मंजिल से गिरकर एक भारतीय महिला की मौत हो गई।

सोमवार की इस घटना की जानकारी हुई।

खलीज टाइम्स के मुताबिक यह घटना शारजाह के अल माजाज क्षेत्र में रविवार को घटी।

शुरुआती जांच में पाया गया है कि 26 साल की महिला ने आत्महत्या की है और उसकी मौत के पीछे कोई संदेहास्पद कारण नहीं है।

पुलिस महिला के रिश्तेदारों और जानकारों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास जारी है कि आखिरकार किन हालात की वजह से महिला 16वीं मंजिल से गिरी।

जेएनएस

Created On :   14 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story