अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और स्वास्थ्य उद्योग विकास मंच शंघाई में आयोजित
बीजिंग, 8 नवंबर (आईएएनएस)। चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो के दौरान अंतर्राष्ट्रीय खाद्य और स्वास्थ्य उद्योग विकास मंच शंघाई स्थित राष्ट्रीय सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित हुआ।
दूसरे चीन अंतरराष्ट्रीय आयात एक्सपो के दौरान एक अहम गतिविधि के रूप में वर्तमान मंच को चीनी वाणिज्य मंत्रालय, शंघाई एक्सपो ब्यूरो का बड़ा ध्यान और समर्थन प्राप्त हुआ और साथ ही चीनी विदेशी संबंधित उद्योगों के नेताओं व विशेषज्ञों की ओर से मान्यता व सक्रिय भागीदारी हुई।
चीन यूरोपीय आर्थिक और तकनीकी सहयोग संघ के प्रधान श्यू पिंगचिन ने कहा कि स्वस्थ चीन का निर्माण बढ़ाने और लोगों का स्वास्थ्य स्तर उन्नत करने के लिए चीनी केंद्रीय सरकार और राज्य परिषद ने स्वस्थ चीन 2030 योजना पेश की। स्वस्थ चीन राष्ट्रीय रणनीति के स्तर पर पहुंचा। वर्तमान चीन में खुली व्यापार नीति और निरंतर सुधार रहे व्यापार सरलीकरण के कदमों से चीन के आयातित खाद्य और स्वास्थ्य उत्पादों की खपत में तेज वृद्धि दर्ज की गई है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   9 Nov 2019 12:00 AM IST