- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- International world encourages resumption of peace talks with Palestine-Israel: China
दैनिक भास्कर हिंदी: अंतर्राष्ट्रीय जगत फिलिस्तीन-इजराइल से शांति वार्ता की बहाली को प्रोत्साहन दे : चीन

हाईलाइट
- अंतर्राष्ट्रीय जगत फिलिस्तीन-इजराइल से शांति वार्ता की बहाली को प्रोत्साहन दे : चीन
बीजिंग, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीन व इजराइल से साथ मिलकर शांति वार्ता की यथाशीघ्र बहाली करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित उप स्थायी प्रतिनिधि वू हाईथाओ ने सुरक्षा परिषद में फिलिस्तीन समस्या पर कहा कि चीन विभिन्न देशों से राजनीतिक समाधान की सही दिशा और न्यायपूर्ण बुनियादी सिद्धांत पर कायम रहने और संयुक्त राष्ट्र की अहम भूमिका अदा करने की अपील की, ताकि फिलिस्तीन समस्या का यथाशीघ्र ही तमाम, न्यायपूर्ण और स्थायी समाधान को आगे बढ़ा सके।
वू हाईथाओ ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा फिलिस्तीन-इजराइल शांति के लिए किये गये प्रयासों का समर्थन करता है और किसी भी देश की गैर जिम्मेदार दलील का दृढ़ विरोध करता है।
वू हाईथाओ ने आगे कहा कि चीन 1967 की सीमा के आधार पर पूर्वी येलुशलम को राजधानी बनने वाले एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना करने का समर्थन करता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl