अंतर्राष्ट्रीय जगत फिलिस्तीन-इजराइल से शांति वार्ता की बहाली को प्रोत्साहन दे : चीन
बीजिंग, 19 दिसम्बर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को फिलिस्तीन व इजराइल से साथ मिलकर शांति वार्ता की यथाशीघ्र बहाली करने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित उप स्थायी प्रतिनिधि वू हाईथाओ ने सुरक्षा परिषद में फिलिस्तीन समस्या पर कहा कि चीन विभिन्न देशों से राजनीतिक समाधान की सही दिशा और न्यायपूर्ण बुनियादी सिद्धांत पर कायम रहने और संयुक्त राष्ट्र की अहम भूमिका अदा करने की अपील की, ताकि फिलिस्तीन समस्या का यथाशीघ्र ही तमाम, न्यायपूर्ण और स्थायी समाधान को आगे बढ़ा सके।
वू हाईथाओ ने कहा कि चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा फिलिस्तीन-इजराइल शांति के लिए किये गये प्रयासों का समर्थन करता है और किसी भी देश की गैर जिम्मेदार दलील का दृढ़ विरोध करता है।
वू हाईथाओ ने आगे कहा कि चीन 1967 की सीमा के आधार पर पूर्वी येलुशलम को राजधानी बनने वाले एक स्वतंत्र फिलिस्तीन देश की स्थापना करने का समर्थन करता है।
(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   20 Dec 2019 12:00 AM IST