ईरान ने फ्रांस के परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने पर जताई चिंता

Iran expresses concern over French nuclear ballistic missile test
ईरान ने फ्रांस के परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने पर जताई चिंता
ईरान ने फ्रांस के परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण करने पर जताई चिंता

तेहरान, 21 जून (आईएएनएस)। ईरान के विदेश मंत्रालय ने फ्रांस द्वारा परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने पर चिंता जाहिर की है। ईरानी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने यहा जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसवी ने शनिवार को फ्रांसीसी नौसेना द्वारा परमाणु विस्फोटक को ले जाने में सक्षम नई पीढ़ी की इंटरकॉन्टिनेन्टल बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण को परमाणु अप्रसार संधि के आर्टिकल 6 और परमाणु निरस्त्रीकरण संधि के लिए फ्रांस की प्रतिबद्धता के रूप में इसे अनुचित करार दिया किया।

मौसवी ने पेरिस से परमाणु निरस्त्रीकरण के क्षेत्र में अपने अंतर्राष्ट्रीय दायित्वों का पूरी तरह से पालन करने आग्रह किया।

फ्रांसीसी नौसेना ने शुक्रवार को बैलिस्टिक मिसाइल एम 51 एसएलबीएम (सबमरीन-लॉन्च्ड बैलिस्टिक मिसाइल) के परीक्षण की घोषणा की।

Created On :   21 Jun 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story