- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Islamic State claims attack on Sikhs, Hindus in Afghanistan
दैनिक भास्कर हिंदी: IS ने ली अफगानिस्तान हमले की जिम्मेदारी, 19 लोगों की हुई थी मौत
हाईलाइट
- पूर्वी अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।
- इस हमले में 11 सिख सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी।
- मारे गए लोगों में हिंदू भी शामिल थे।
डिजिटल डेस्क, काबुल। पूर्वी अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इस हमले में 11 सिख सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी। मारे गए लोगों में हिंदू भी शामिल थे। हमलावरों ने रविवार को जलालाबाद स्थित गवर्नर आवास जा रहे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधिमंडल को निशाना बनाया। ये लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहे थे।
कई देवी-देवताओं की पूजा करने वालों को बनाया निशाना
इस्लामिक स्टेट (IS) ने सोमवार को एक बयान जारी किया। जिसमें कहा कि उसने कई देवी देवताओं (बहुईश्वरीय) की पूजा करने वालों को निशाना बनाया है। हमले में मारे गए लोगों में अवतार सिंह खालसा भी शामिल थे। खालसा सिख समुदाय के नेता थे। आगामी चुनाव में मैदान पर उतरने की तैयारी भी थी। इस हमले में 20 लोग घायल भी हुए थे।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने जताया दुख
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भी आत्मघाती हमले में मारे गए 19 नागरिकों की मौत पर दुख जताया है।
Our hearts are broken for the families of our fellow Afghans who were lost in the #Jalalabad attack. I am saddened at the loss of our proud and resilient Sikh Afghans. I had the honor of interacting with some of them many times in the past.
— Ashraf Ghani (@ashrafghani) July 2, 2018
इससे पहले पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी संवेदना व्यक्त की थी। वहीं पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा था कि यह अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक ढांचे पर हमला है।
We strongly condemn the terror attacks in Afghanistan y'day. They're an attack on Afghanistan's multicultural fabric. My thoughts are with the bereaved families. I pray that the injured recover soon. India stands ready to assist Afghanistan govt in this sad hour, tweets PM Modi pic.twitter.com/oJNuF83KnG
— ANI (@ANI) July 2, 2018
गौरतलब है कि रविवार को अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में आत्मघाती हमला हुआ था। आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था। ब्लास्ट में करीब 19 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें 11 सिख शामिल थे। हमलावर ने जलालाबाद में आये अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए सिखों और हिंदुओं के एक दल को निशाना बनाया था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, 19 लोगों की मौत, कैप्टन अमरिंदर ने की हमले की निंदा
दैनिक भास्कर हिंदी: ईद पर अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में ब्लास्ट, 20 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: एतिहासिक टेस्ट में अफगानिस्तान की हार, पारी और 262 रन से जीती टीम इंडिया
दैनिक भास्कर हिंदी: भारत देना चाहता है अफगानिस्तान में किक्रेट को बढ़ावा