किम सार्वजनिक रूप से आए नजर, कार्यक्रम में लिया भाग

Kim appeared in public, participated in the program
किम सार्वजनिक रूप से आए नजर, कार्यक्रम में लिया भाग
किम सार्वजनिक रूप से आए नजर, कार्यक्रम में लिया भाग

प्योंगयांग, 2 मई (आईएएनएस)। उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग-उन ने सार्वजनिक रूप से सामने आते हुए शुक्रवार को एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का उद्घाटन किया।

कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने शनिवार को इस बात की सूचना देते हुए कहा कि किम ने यहां रिबन काटने की रस्म में भाग लिया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने केसीएनए के हवाले से कहा, सुप्रीम लीडर किम उर्वरक उद्योग के विकास में लगे हुए हैं। उनके पब्लिक में सामने आने के बाद वहां मजूद लोग बेहद खुश नजर आए।

इस मौके पर तानाशाह के साथ उसकी बहन किम यो जोंग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सेंचोन फॉस्फेटिक फर्टिलाइजर फैक्ट्री का यह समारोह वल्र्ड लेबर डे, मई दिवस के मौके पर शानदार तरीके से आयोजित किया गया था।

गौरतलब है कि किम के स्वास्थ्य को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच अब किम 20 दिन बाद सार्वजनिक रूप से नजर आए हैं।

Created On :   2 May 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story