कोविड-19 : पाकिस्तान को 58 करोड़ डॉलर की मदद देगा एडीबी, विश्व बैंक

Kovid-19: ADB to help Pakistan $ 58 million, World Bank
कोविड-19 : पाकिस्तान को 58 करोड़ डॉलर की मदद देगा एडीबी, विश्व बैंक
कोविड-19 : पाकिस्तान को 58 करोड़ डॉलर की मदद देगा एडीबी, विश्व बैंक
हाईलाइट
  • कोविड-19 : पाकिस्तान को 58 करोड़ डॉलर की मदद देगा एडीबी
  • विश्व बैंक

इस्लामाबाद, 20 मार्च (आईएएनएस)। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक ने पाकिस्तान को कोरोनावायरस से लड़ने और महामारी के कारण देश में पड़े सामाजिक व आर्थिक प्रभाव को संतुलित करने के लिए 58.8 करोड डॉलर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।

डॉन न्यूज की गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, योजना आयोग ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पाकिस्तान को दो ऋण देने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विश्व बैंक कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया के लिए और इसके साथ जुड़े सामाजिक-आर्थिक व्यवधान को दूर करने के लिए पाकिस्तान को 23.8 करोड डॉलर और एडीबी 35 करोड डॉलर प्रदान करेगा।

बैठक में पाकिस्तान राष्ट्रीय आपातकालीन तैयारी एवं कोविड-19 के लिए प्रतिक्रिया योजना को भी मंजूरी दी गई।

पाकिस्तान में कोरोनावायरस का प्रसार लगातार बढ़ रहा है। यहां शुक्रवार तक संक्रमण की वजह से दो लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 453 तक पहुंच गई है।

यहां सबसे अधिक प्रभावित सिंध प्रांत हुआ है, जहां देश के सबसे ज्यादा 245 मामले सामने आए हैं।

Created On :   20 March 2020 4:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story