लेबनान के प्रधानमंत्री ने की संयुक्त राष्ट्र, फंड देने वाले देशों से निवेश बढ़ाने की अपील

Lebanons Prime Minister appeals to the United Nations, funding countries to increase investment
लेबनान के प्रधानमंत्री ने की संयुक्त राष्ट्र, फंड देने वाले देशों से निवेश बढ़ाने की अपील
लेबनान लेबनान के प्रधानमंत्री ने की संयुक्त राष्ट्र, फंड देने वाले देशों से निवेश बढ़ाने की अपील
हाईलाइट
  • समाज और समुदाय के विकास के लिए जरूरी है स्वास्थ्य
  • शिक्षा और सामाजिक कवरेज

डिजिटल डेस्क, बेरूत। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र और फंड जारी करने वाले देशों से मौजूदा गंभीर संकट के बीच लेबनान में अपना निवेश बढ़ाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा, मैं संयुक्त राष्ट्र, फंड जारी करने वाले देशों और स्थानीय भागीदारों से लेबनान के विकास क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देने का आह्वान करता हूं। खासतौर से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कवरेज में, जो समाज और समुदाय के विकास के लिए जरूरी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने लेबनान में 2022-2025 के लिए संयुक्त राष्ट्र सामरिक ढांचे (यूएनएसएफ) के शुभारंभ समारोह में यह टिप्पणी की।

मिकाती ने ऐसे समय में रणनीति के महत्व पर जोर देते हुए लेबनान और संयुक्त राष्ट्र परिवार के बीच पारदर्शी साझेदारी की प्रशंसा की, जब लेबनान कई संकटों से गुजर रहा है। लेबनान के लिए संयुक्त राष्ट्र के निवासी और मानवीय समन्वयक नजत रोचदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्राथमिकता भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट सहित मुद्दों को संबोधित करके देश को पुनप्र्राप्ति के रास्ते पर लाने के लिए सरकार का समर्थन करना है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 April 2022 9:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story