कोरोना रिलीफ फंड से नहीं चुकाया जाएगा कर्ज का ब्याज : पाकिस्तान सरकार

Loan interest will not be repaid from Corona Relief Fund: Government of Pakistan
कोरोना रिलीफ फंड से नहीं चुकाया जाएगा कर्ज का ब्याज : पाकिस्तान सरकार
कोरोना रिलीफ फंड से नहीं चुकाया जाएगा कर्ज का ब्याज : पाकिस्तान सरकार

कराची, 22 मई (आईएएनएस)। पीएम कोरोना रिलीफ फंड के पैसे से कर्ज का ब्याज चुकाने की सूचना पर मचे हंगामे के बाद पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने सफाई में कहा है कि इस फंड से किसी कर्ज का ब्याज नहीं चुकाया जाएगा।

पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र के कर्ज के ब्याज के लिए जिस दस अरब रुपये की व्यवस्था की गई है, वह प्रधानमंत्री कोरोना रिलीफ फंड से नहीं लिया जाएगा बल्कि इसका आवंटन उस 1.2 ट्रिलियन रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज से किया जाएगा जिसका ऐलान सरकार ने मार्च के महीने में किया था।

गौरतलब है कि इससे पहले इस आशय की रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया में आई थी कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए बने पीएम कोरोना रिलीफ फंड का दस अरब रुपया देश के ऊर्जा क्षेत्र पर चढ़े कर्ज के ब्याज को चुकाने के लिए किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि कैबिनेट की आíथक समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के वित्तीय मामलों के सलाहकार अब्दुल हफीज शेख ने की।

Created On :   22 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story