थाईलैंड : रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यूं हॉस्पिटल में खिलखिला रहे हैं सभी बच्चे

थाईलैंड : रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यूं हॉस्पिटल में खिलखिला रहे हैं सभी बच्चे
हाईलाइट
  • 23 जून से लुआंग गुफा में फंसे थे बच्चे
  • तीन दिन तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन।
  • अस्पताल से जारी हुआ वीडियो
  • स्माइल और वेव करते नजर आए बच्चे।
  • थाईलैंड रेस्क्यू ऑपरेशन रहा सफल
  • बचाए गए सभी बच्चे और कोच।

डिजिटल डेस्क, बैंकॉक। उत्तरी थाईलैंड की लुआंग गुफा में जिंदगी और मौत की जंग जीतकर आए 12 बच्चों का चियांग राय हॉस्पिटल से पहला वीडियो सामने आया है। वीडियो में बच्चे हैलो का इशारा और विक्ट्री साइन बनाते हुए देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि 23 जून से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे 12 बच्चों और उनके फुटबाल कोच को तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत मंगलवार को बचा लिया गया था।
 


रेस्क्यू ऑपरेशन में सामने आई तमाम दिक्कतों का सामना करते हुए गोताखारों की टीम ने सभी बच्चों और कोच को सुरक्षित बाहर निकाला था। रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों को बारी-बारी से एयरलिफ्ट कर चियांग राई हॉस्पिटल लाया गया था, जहां इनका ट्रीटमेंट चल रहा है। सभी बच्चे और कोच यहां अगले 10 दिनों तक एडमिट रहेंगे।

 

 


हॉस्पिटल से जारी किए गए वीडियो में बच्चों के चेहरों पर मास्क लगे हुए हैं, लेकिन उन मास्क के पीछे बिखरी उनकी मुस्कान साफ दिखाई दे रही हैं। सभी बच्चे वीडियो में बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

 


बता दें कि जिस दौरान सभी गुफा में फंसे थे, बच्चों और उनके कोच ने अपने परिजनों को खत लिखकर मैसेज भी भेजे थे। ये मैसेज धीरे-धीरे कर मीडिया के सामने आ रहे हैं। एक बच्चे ने लिखा था कि "हम ठीक हैं, बस हवा से थोड़ा डर लगता है, लेकिन आप मेरी जन्मदिन की पार्टी मत भूलना।" वहीं ब्यू नामक एक बच्चे ने लिखा था कि ‘"मम्मी-पापा मेरी चिंता न करें, मैं सिर्फ दो हफ्ते से गायब हूं, मैं जल्द ही बाहर आकर हर रोज स्टोर में जाकर आपकी मदद करूंगा।" 

 

वहीं एक अन्य बच्चे ने लिखा है कि "प्लीज आप लोग मेरी चिंता न करें, मैं बिल्कुल ठीक हूं, बस मुझे फ्राइड चिकन खिलाने की तैयारी कर लिजिए, आई लव यू।

Created On :   11 July 2018 4:43 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story