पारिस्थितिकी से 30 लाख से अधिक गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला गया
By - Bhaskar Hindi |2 Jun 2020 3:12 AM IST
पारिस्थितिकी से 30 लाख से अधिक गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला गया
डिजिटल डेस्क, बीजिंग, 1 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय वन और घास ब्यूरो ने संबंधित विभागों के साथ गरीबी उन्मूलन के कदम उठाए और 10 लाख वन रक्षकों को काम पर लगाया, जिससे 30 लाख से अधिक गरीब लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया। आंकड़ों के अनुसार चार सालों के प्रयास के बाद पारिस्थितिकी से गरीबी उन्मूलन का मुख्य लक्ष्य हासिल हो चुका है।
दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की लोंगलिन काउंटी के मोवो गांव के निवासी थाओ शंग इन 30 लाख से अधिक गरीबों में से एक हैं। वे रेशम के कीड़ों का पालन करने, पेड़ लगाने और वन रक्षक बनने से हर साल 70 हजार से अधिक युआन कमाते हैं। लोंगलिन काउंटी में गरीबी दर वर्ष 2015 की 23.57 प्रतिशत से कम होकर वर्ष 2019 की 2.02 प्रतिशत तक आ पहुंची है।
Created On :   2 Jun 2020 12:30 AM IST
Tags
Next Story