लीबिया के तट से पिछले सप्ताह 600 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को बचाया गया

More than 600 illegal immigrants rescued off Libyas coast last week
लीबिया के तट से पिछले सप्ताह 600 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को बचाया गया
आईओएम लीबिया के तट से पिछले सप्ताह 600 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को बचाया गया
हाईलाइट
  • लीबिया के तट से पिछले सप्ताह 600 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को बचाया गया: आईओएम

डिजिटल डेस्क, त्रिपोली। लीबिया में बीते एक हफ्ते में 600 से ज्यादा अवैध अप्रवासियों को तट से बचाया गया और वे वापस लीबिया लौट आए। ये जानकारी इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (आईओएम) ने दी। आईओएम के अनुसार, सोमवार को 604 प्रवासियों को समुद्र में बचाया गया या उन्हें रोका गया और 16 से 22 जनवरी के बीच लीबिया लौट आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी ने बताया कि पिछले सप्ताह मध्य भूमध्य मार्ग पर लीबिया के तट पर 12 अवैध अप्रवासियों की मौत हो गई और 16 अन्य लापता हो गए। एजेंसी ने बताया कि 2021 में कुल 32,425 अवैध अप्रवासियों को बचाया गया और वे लीबिया लौट आए, जबकि 662 की मौत हो गई और 891 अन्य लोग लीबिया के तट से लापता हो गए।

लीबिया में 2011 में एक दिवंगत नेता मुअम्मर गद्दाफी के पतन के बाद से उत्तरी अफ्रीकी देश भूमध्य सागर को यूरोपीय तटों पर पार करने के इच्छुक अवैध प्रवासियों के लिए प्रस्थान का पसंदीदा स्थान बन गया है।

आईएएनएस

Created On :   25 Jan 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story