पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद की रैली में बम धमाका, बाल-बाल बचा बेटा तल्हा

Mumbai bomb blasts master mind Hafiz Saeed son talha escapes bomb blast in lahore
पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद की रैली में बम धमाका, बाल-बाल बचा बेटा तल्हा
पाकिस्तान: आतंकी हाफिज सईद की रैली में बम धमाका, बाल-बाल बचा बेटा तल्हा

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर शहर में लश्कर-ए-तैयबा के सरगना के सरगना हाफिज सईद की एक रैली में जोरदार बम धमाका हुआ। इस धमाके में कई समर्थकों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक हमला हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद को निशाना बनाकर किया गया था। पाकिस्तान ने इस हमले के लिए  लिए भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग पर शक जताया है। हालांकि, भारत ने इसे सिरे तौर पर खारिज कर दिया है।

तलहा सईद हाफिज सईद का बड़ा बेटा है। हाफिज सईद के बाद वही लश्कर-ए-तैयबा को कमांड करता है। बताया जाता है कि भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों की साजिश तलहा सईद ही करता है। यह पहला मामला नहीं जब लाहौर में कोई विस्फोट हुआ हो। इस साल 18 मई को लाहौर में दाता दरबार के बाहर हुए एक विस्फोट में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। मायो हॉस्पिटल ने मीडिया के समक्ष दो लोगों की मौत की पुष्टि की थी। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए थे जिनमें चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई गई थी।

Created On :   10 Dec 2019 5:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story