भारत को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई गुहार

Pakistan appeals to America to stop India
भारत को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई गुहार
भारत को रोकने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई गुहार

इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना के एक और जोरदार प्रहार के बाद पाकिस्तान ने अमेरिका से भारत को रोकने की गुहार लगाई है।

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भीषण झड़पों के बाद अमेरिका से आग्रह किया है कि वह भारत को दक्षिण एशियाई क्षेत्र को एक खतरनाक युद्ध में झोंकने से रोके।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पाकिस्तान ने अमेरिका से कहा है कि इससे पहले की बहुत देर हो जाए, वह हालात को संभालने के लिए हस्तक्षेप करे।

प्रधानमंत्री इमरान खान के एक सहयोगी ने कहा, भारत, पाकिस्तान को उकसाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। हम शांति चाहते हैं लेकिन हम झुकेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तनाव की स्थिति से अमेरिका भी चिंतित है।

भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के कई लॉन्च पैड को रविवार को ध्वस्त कर दिया। इस पर पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद के पांच वीटो अधिकार प्राप्त देशों से आग्रह किया कि वे भारत से इन लॉन्च पैड के बारे में जानकारी मांगें। पाकिस्तान ने यह भी कहा था कि वह सच्चाई दिखाने के लिए इन देशों के राजनयिकों को घटनास्थल का दौरा करा सकता है।

Created On :   21 Oct 2019 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story