पाक का दावा- अप्रैल में हमला कर सकता है भारत, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज

पाक का दावा- अप्रैल में हमला कर सकता है भारत, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज
हाईलाइट
  • पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा 16-20 अप्रैल के बीच हो सकता है हमला। 
  • पाकिस्तान का दावा- अप्रैल में हमला कर सकता है भारत।
  • भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाक के बयान को बताया बेतुका।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान पर हमले को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के दावे को बेतुका बयान करार देते हुए खारिज कर दिया है। आतंकवाद को पनाह देने वाले पड़ोसी देश पाकिस्तान ने दावा किया है कि, भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच फिर से पाकिस्तान पर हमला करने की योजना बना रहा है। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस बयान को ‘गैरजिम्मेदाराना और निरर्थक’ बताते हुए खारिज कर दिया है।

दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा था, देश के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच एक और हमले की योजना बना रहा है। कुरैशी ने आरोप लगाया कि एक नए हादसे का ताना-बाना रचा जा सकता है और इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ अपनी (भारत की) कार्रवाई को सही ठहराना और इस्लामाबाद के खिलाफ राजनयिक दबाव बढ़ाना होगा। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ये भी कहा, पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को पहले ही जानकारी दे दी है और इस्लामाबाद की आशंकाओं से उन्हें अवगत करा दिया गया है।

पाकिस्तान की इस टिप्पणी को खारिज करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तीखे शब्दों में कहा, पाकिस्तानी विदेश मंत्री की टिप्पणी का मकसद क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देना है। रवीश कुमार ने कहा, पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा क्षेत्र में युद्ध उन्माद को बढ़ावा देने के साफ मकसद वाले गैरजिम्मेदाराना और निरर्थक बयान को भारत खारिज करता है। यह हथकंडा पाकिस्तान स्थित आतंकियों को भारत में आतंकी हमला करने के लिए आह्वान है।

उन्होंने कहा, भारत को सीमा पार से होने वाले किसी भी आतंकी हमले के लिए दृढ़तापूर्वक और निर्णायक जवाब देने का अधिकार है। कुमार ने कहा, पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया गया है कि वह भारत में सीमा पार से होने वाले आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी से खुद को अलग नहीं कर सकता। इस तरह के हमलों में अपनी संलिप्तता के लिए बहानेवाजी का कोई प्रयास सफल नहीं होगा। पाकिस्तान को अपने क्षेत्रों से चल रहे आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

रवीश कुमार ने कहा, पाकिस्तान को आतंकी हमलों के बारे में किसी भी कार्रवाई योग्य और विश्वसनीय खुफिया जानकारी को साझा करने के लिए स्थापित राजनयिक और सैन्य संचालन महानिदेशक चैनलों का उपयोग करने की सलाह दी गयी है। गौरतलब है कि, 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई मार्ग बंद कर लिए थे। शनिवार को एक महीने बाद उसने भारत से जुड़े अपने 11 हवाई मार्गों में से एक को खोल दिया। वह आंशिक रूप से अपने हवाई क्षेत्र को खोल रहा है। 


 

Created On :   8 April 2019 10:05 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story