निवेश पर फोकस: कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप ,अंबानी और अमीर की मुलाकात

कतर की राजधानी दोहा में ट्रंप ,अंबानी और अमीर की मुलाकात
  • QIA पहले भी रिलायंस के बिजनेस में कर चुका है निवेश
  • कतर के अमीर शेख फरवरी में भारत आए थे
  • ट्रंप का अगला पड़ाव सउदी अरब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कतर की राजधानी दोहा पहुंचे। यहां ट्रंप - कतर के अमीर से मुलाकात करेंगे। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ,ट्रंप और अमीर से मुलाकात करेंगे। हालांकि ये मुलाकात एक औपचारिक भेंट मानी जा रही है। इस मुलाकात को लेकर अभी तक रिलायंस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ट्रंप कतर के बाद गुरुवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जाएंगे। उनका यह दौरा मध्य पूर्व में सुरक्षा मुद्दों पर नहीं, बल्कि पूरी तरह निवेश पर फोकस है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें फरवरी में भारत के दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी ने भारत में 10 अरब डॉलर (लगभग ₹83,000 करोड़) के निवेश की प्रतिबद्धता जताई थी। यह निवेश भारत के कई अलग-अलग सेक्टर्स में किया जाएगा।

रॉयटर्स ने दो सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है जब अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अमेरिका और कतर, दोनों देशों के साथ अपने रिश्ते और मजबूत करना चाहती है। अंबानी कतर के लुसैल पैलेस में ट्रंप के लिए रखे गए खास स्टेट डिनर में शामिल होंगे। हालांकि, इस मुलाकात में कोई बड़ा निवेश या बिजनेस डील होने की उम्मीद नहीं है।

कतर का सरकारी निवेश फंड QIA (कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी) पहले भी रिलायंस के बिजनेस में निवेश कर चुका है। अंबानी के अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों जैसे Google और Meta के साथ भी व्यापारिक रिश्ते मजबूत हैं। 1966 में स्थापित हुई थी रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख कॉर्पोरेट कंपनियों में से एक है। इसे धीरूभाई अंबानी ने एक छोटे कपड़े के कारोबार के रूप में स्थापित किया था और अब यह कंपनी मुकेश अंबानी के नेतृत्व में कई सेक्टरों में काम कर रही है। रिलायंस ने भारत के साथ साथ दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई है।

Created On :   14 May 2025 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story