गिफ्ट की तारीफ: कतर सरकार ने अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान गिफ्ट देने का किया ऐलान

कतर सरकार ने अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान गिफ्ट देने का किया ऐलान
  • राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कोई बेवकूफ ही होगा, जो इसे स्वीकार नहीं करेगा
  • ट्रंप ने कहा- करदाताओं के करोड़ों डॉलर बचेंगे
  • उड़ता हुआ महल है बोइंग का 747 विमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर ने अमेरिका को एक आलीशान बोइंग 747 विमान गिफ्ट देने का ऐलान किया है। ये ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। ट्रंप दौरे के दौरान कतर भी जाएंगे। ट्रंप के कतर दौरे से पहले वहां की सरकार ने इसके बाद से अमेरिका में उस गिफ्ट की खूब चर्चा है। खुद राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे लेकर बयान दिया है और कहा है कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो इसे स्वीकार नहीं करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'बोइंग 747 अमेरिकी वायु सेना/ रक्षा विभाग को गिफ्ट में दिया जा रहा है, न कि मुझे। यह एक ऐसे देश कतर ने गिफ्ट किया है, जिसकी हमने कई वर्षों तक सफलतापूर्वक रक्षा की है। हमारी सरकार द्वारा इस विमान को अस्थायी तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा, जब तक हमारा खुद का नया बोइंग विमान तैयार नहीं हो जाता। जिसे मिलने में बहुत देरी हो रही है।' ट्रंप ने कहा कि 'क्यों हमारी सेना को, करदाताओं को करोड़ों डॉलर का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जाए, जबकि हमें एक ऐसे देश से यह बतौर उपहार मिल रहा है, जिसके लिए हमने अच्छा काम किया है। यह एक बड़ी बचत है और इस बचे हुए पैसे का हम अमेरिका की बेहतरी में इस्तेमाल कर सकते हैं। कोई बेवकूफ ही होगा, जो इस उपहार को स्वीकार नहीं करेगा।' व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि 'इस सरकार को मिला कोई भी दान, कानून के तहत ही लिया जाएगा।

ट्रंप आज 14 मई को कतर दौरे पर पहुंचेंगे। जहां कतर की सरकार उन्हें 40 करोड़ डॉलर की कीमत वाला लग्जरी बोइंग विमान तोहफा में देगी। इस विमान को अपनी उन्नत तकनीक और लग्जरी के लिए जाना जाता है। जिसके चलते विमान को फ्लाइंग पैलेस भी कहा जाता है। इस विमान में लग्जरी सुइट्स, मास्टर बेडरूम, कॉन्फ्रेंस रूम, डाइनिंग एरिया, लाउंज और बाथरूम जैसी सुविधाएं हैं। यह विमान 1100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। यह दुनिया का सबसे बड़ा कमर्शियल विमान है।

Created On :   14 May 2025 9:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story