ऑपरेशन सिंदूर: विदेश मंत्री और एनएसए ने एयरस्ट्राइक को लेकर कई देशों से की चर्चा

विदेश मंत्री और एनएसए ने एयरस्ट्राइक को लेकर कई देशों से की चर्चा
  • जयशंकर ने कतर के पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से की बात
  • अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो से डोभाल ने की बातचीत
  • डोभाल ने सऊदी अरब, रूस, चीन के सुरक्षा सलाहकारों से की बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेनाओं की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयरस्ट्राइक की जानकारी कई देशों को थी। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि उन्होंने कतर के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी से बात कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत ने सीमा पार आतंकवाद को रोकने के लिए भारत की लक्षित और संतुलित प्रतिक्रिया पर चर्चा की। जबकि डोभाल ने 8 देशों के NSA को दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी।

आपको बता दें ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से सटीक हमले किए। लक्षित हमलों के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने कई देशों के समकक्षों से डिस्कस किया। डोभाल ने कई देशों के अधिकारियों से बात कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी।

डोभाल ने सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत की। इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल से बातचीत कर ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। डोभाल ने सऊदी अरब के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुसैद अल ऐबन से भी बातचीत की।

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचएच शेख तहनून से भी फोन पर बातचीत कर जानकारी दी। डोभाल ने यूएई की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के महासचिव अली अल शम्सी से भी संपर्क किया। जापान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मासाताका ओकानो से चर्चा हुई। भारत के एनएसए ने रूस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सेर्गेई शोइगु से भी संपर्क साधा।

अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने के लिए चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य एवं विदेश मंत्री वांग यी से संपर्क किया। उन्होंने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बॉन से भी बात की।

Created On :   7 May 2025 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story