शांति और स्थिरता: डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच 33 मिनट तक चली बैठक, सीरिया पर 13 साल पुराने लगे प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच 33 मिनट तक चली बैठक, सीरिया पर  13 साल पुराने लगे प्रतिबंध हटाने का किया ऐलान
  • सीरिया पर लगे प्रतिबंध को हटाने का ऐलान
  • बाइडेन और ट्रंप सरकारों ने असद के हटने के बाद भी प्रतिबंध जारी रखे थे
  • सऊदी अरब में हुई शरा -ट्रंप की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और सीरिया के नए राष्ट्रपति अहमद अल-शरा के बीच बुधवार को बैठक हुई, ये बैठक करीब 33 मिनट चली। उन्होंने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन के साथ मिलकर चर्चा की। इसके बाद ट्रंप ने सीरिया पर लगे 13 साल पुराने आर्थिक प्रतिबंध हटाने का बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि सीरिया की नई सरकार देश में स्थिरता और शांति लाएगी। एर्दोआन वीडियो कॉल के जरिए बैठक में शामिल हुए।

आपको बता दें कि यह वही अल-शरा हैं जो पहले अमेरिका के कब्जे में थे और अल-कायदा से जुड़े रहे हैं। उनकी सरकार ने हाल ही में दमिश्क पर कब्जा कर असद परिवार के 54 साल पुराने शासन का अंत कर दिया था। बाइडेन और ट्रंप दोनों सरकारों ने असद के हटने के बाद भी प्रतिबंध जारी रखे थे, क्योंकि वे अल-शरा की मंशा को परखना चाहते थे।

ट्रंप ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें अल-शरा से मिलने के लिए सऊदी और तुर्की नेताओं ने प्रेरित किया। ट्रंप ने कहा कि सीरिया में अब एक नई सरकार है, जो देश में शांति और स्थिरता ला सकती है। और इसी को हम देखना चाहते हैं।

सीरिया पर लगे प्रतिबंध उस समय के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के दौरान लगाए गए थे, ताकि उनकी सरकार की अर्थव्यवस्था पर दबाव बनाया जा सके। असद को दिसंबर में सत्ता से हटा दिया गया था।

सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अल-शरा की मुलाकात कूटनीतिक और राजनीतिक तौर पर बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। आपको बता दें ये पहला मौका है जब किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसे व्यक्ति से मुलाकात और बातचीत की जो कभी आतंकी संगठनों का हिस्सा रहा हो। अब ये देखना है कि नई सीरियाई सरकार के साथ अमेरिका के रिश्ते किस दिशा में आगे बढ़ते हैं।

Created On :   14 May 2025 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story