Trump Middle East visit: सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचे ट्रंप, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ की, कल खाड़ी देशों के शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

- राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप की पहली औपचारिक विदेश यात्रा
- क्राउन प्रिंस सलमान ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
- दोनों देशों के बीच हुई डिफेंस डील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिडिल ईस्ट के दौरे पर हैं। इसके पहले दिन ट्रंप सऊदी अरब पहुंचे हैं। जहां रियाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सऊदी की वायुसेना ने उन्हें एयर स्पेस में एस्कॉर्ट किया। खुद क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान उनका स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान ट्रंप को सऊदी की पारंपरिक कॉफी पिलाई गई। ट्रंप कल यानी बुधवार को खाड़ी देशों के होने वाले शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। दें कि दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की यह पहली औपचारिक विदेश यात्रा है। इससे पहले 26 अप्रैल को वे पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए वेटिकन पहुंचे थे।
ट्रंप ने की सलमान की तारीफ
ट्रंप ने सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तारीफ की। उन्होंने कहा, मुझे सच में लगता है कि हम एक-दूसरे को बहुत पसंद करते हैं। ट्रम्प ने आगे कहा कि वह मोहम्मद बिन सलमान को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनसे बहुत प्रभावित हैं। वह अपनी उम्र से ज्यादा समझदार हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके सऊदी दौरे से पहले देश में बहुत सारे चेक और 20 लाख नौकरियों की चर्चा हो रही थी। अमेरिका में सऊदी निवेश की सराहना करते हुए कहा कि इससे बहुत ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी।
दोनों देशों के बीच हुआ रक्षा समझौता
रियाद में दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने एक स्ट्रेटेजिक इकोनोमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट पर साइन किए। इस पार्टनरशिप में ऊर्जा, खनन और रक्षा के लिए समझौते शामिल हैं। इसके बारे पूरी जानकारी अभी नहीं आई है।
बता दें दूसरी बार राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद ट्रंप ने अमेरिका की सालों पुरानी परंपरा तोड़ी है। दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद कनाडा मेक्सिको या फिर यूरोपीय देश की यात्रा करने की परंपरा है। इसे ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में तोड़ा था। उन्होंने पहले की राष्ट्रपतियों के जैसे कनाडा की जगह सऊदी अरब का दौरा किया था। वहीं उनके बाद राष्ट्रपति बने जो बाइडेन ने सबसे पहले यूरोपीय देश ब्रिटेन का दौरा किया था। जबकि बराक ओबामा ने कनाडा की यात्रा की थी।
Created On :   13 May 2025 8:50 PM IST