New Delhi News: कांग्रेस ने कहा - डोनाल्ड ट्रंप का बयान गंभीर, जवाब दें मोदी

कांग्रेस ने कहा - डोनाल्ड ट्रंप का बयान गंभीर, जवाब दें मोदी
  • ट्रंप के दिए गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी
  • मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया
  • अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर चुप्पी साधकर देश को निराश किया

New Delhi News. कांग्रेस ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिए गए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़ा किया है। प्रमुख विपक्षी दल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद की कार्रवाई पर सोमवार शाम को राष्ट्र के नाम संबोधन जरूर किया, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर चुप्पी साधकर देश को निराश किया है। कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आखिर ट्रंप ने कौन सी ठेकेदारी ले रखी है। वह या तो खुद ठेकेदार बन गए हैं अथवा हमारी चुप्पी न उनके हौंसले बढ़ा दिए हैं।

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम के आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर पाकिस्तान के साथ संघर्ष शुरू हुआ। भारतीय सेना बहादुरी के साथ पाक को बर्बाद कर रही थी, लेकिन अचानक सीजफायर की घोषणा ने सबको चौंका दिया है। उन्होंने कहा कि हैरत की बात तो ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की। गहलोत ने कहा कि ट्रंप यह भी कह रहे हैं कि कश्मीर मुद्दे को भी वो सुलझाएंगे, जबकि इससे पहले तक भारत की नीति सिर्फ द्विपक्षीय ही रही है। उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को सुलझाने को लेकर ट्रंप जो कह रहे हैं, वह बहुत ही गंभीर विषय है। प्रधानमंत्री को इन बातों का जवाब देना चाहिए।

Created On :   13 May 2025 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story