New Delhi News: अनुराग ठाकुर का पलटवार - फुस्स हो गया राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम

अनुराग ठाकुर का पलटवार - फुस्स हो गया राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम
  • भाजपा ने किया कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पर पलटवार
  • राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार

New Delhi News. भाजपा ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर पलटवार किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल के आरोपों पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे,लेकिन उनको फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा, वो भी फुस्स हो गई। भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस तकरीबन 90 चुनाव हार चुकी है। इस कारण उनकी हताशा दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है।

ठाकुर ने बताया कि चुनाव आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं काटा जा सकता है और बगैर किसी की बात सुने उसका वोट काटने का निर्णय नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में आलंद विधानसभा में नाम काटने के असफल प्रयास किए गए। इस पर चुनाव आयोग ने ही एफआईआर करने को कहा था। चुनाव आयोग ने मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस पहले ही उपलब्ध करा दिया है। इतना सब करने के बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक की सीआईडी ने अब तक क्या किया? उन्होंने सवाल किया कि रिकॉर्ड के अनुसार, आलंद विधानसभा कांग्रेस के उम्मीदवार ने ही जीता था, तो क्या कांग्रेस ने वोट चोरी की थी।

Created On :   18 Sept 2025 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story