पाकिस्तान भारत के साथ करेगा व्यापार, कश्मीर से 370 हटने के बाद 19 माह से बंद है ट्रेड

Pakistan will do business with India Imran khan government approved to do business with India
पाकिस्तान भारत के साथ करेगा व्यापार, कश्मीर से 370 हटने के बाद 19 माह से बंद है ट्रेड
पाकिस्तान भारत के साथ करेगा व्यापार, कश्मीर से 370 हटने के बाद 19 माह से बंद है ट्रेड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से व्यापार शुरू होने जा रहा है। कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद बंद हुआ ये व्यापार अब 19 महीने बाद फिर से सुचारू होगा। पाकिस्तान में आर्थिक मामलों से जुड़ी कैबिनेट ने भारत के साथ ट्रेड को मंजूरी दी है। अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। वहीं, चीनी को लेकर भी पाकिस्तान सरकार मुहर लगा सकती है। 

खबर में खास

  • पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी एक रिपोर्ट पेश की 
  • इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की गई थी 
  • साल 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था
  • दोनों देशों के बीच 19 महीने से बंद है व्यापार
  • पाकिस्तान चीनी और कपास के आयात के पक्ष में आया है 
  • पाकिस्तान को इन दोनों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी
  • मई 2020 में पाकिस्तान ने भारत से आयात होने वाली दवाइयों और रॉ मैटेरियल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया था 

 

Created On :   31 March 2021 9:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story