पाकिस्तानी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर की मौत

Pakistani Air Force plane crashes, wing commander dies
पाकिस्तानी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर की मौत
पाकिस्तानी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, विंग कमांडर की मौत
हाईलाइट
  • पाकिस्तानी वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त
  • विंग कमांडर की मौत

इस्लामाबाद, 11 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान वायु सेना का एफ-16 विमान इस्लामाबाद में 23 मार्च को होने वाली परेड की रिहर्सल के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना (पीएएफ) के प्रवक्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में विंग कमांडर नोमान अकरम की मौत हो गई।

बयान में कहा गया है कि हादसे का कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

बयान में कहा गया है, पाकिस्तानी वायु सेना को अफसोस है कि 23 मार्च की परेड के पूर्वाभ्यास के दौरान पीएएफ एफ-16 विमान शकरपारें, इस्लामाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

शकरपारें पाकिस्तानी राजधानी के निवासियों के लिए प्रसिद्ध पिकनिक स्थल है।

बयान में बताया गया कि ग्राउंड पर कोई हताहत नहीं हुआ और न ही किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है। सुरक्षा बलों ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है।

बयान में बताया गया कि दुर्घटना स्थल से धुआं उठ रहा था और आग पर काबू पाने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया।

Created On :   11 March 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story