फिलीपींस : चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई

By - Bhaskar Hindi |14 Nov 2020 9:30 AM IST
फिलीपींस : चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई
हाईलाइट
- फिलीपींस : चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हुई
मनीला, 14 नवंबर (आईएएनएस)। फिलीपींस में इस सप्ताह की शुरुआत में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान वामको से मरने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन नेशनल पुलिस (पीएनपी) ने कहा कि आंधी तूफान के कारण आए बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं के बाद 22 लोग अभी भी लापता हैं। इस आंधी ने बुधवार से गुरुवार तक लूजॉन के मुख्य द्वीप पर तबाही मचाई थी।
पीएनपी ने आगे कहा, संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि बचाव दल लापता लोगों की तलाश कर रहा है।
अब ध्यान कागायन और इसाबेला के प्रांतों में पीड़ितों को बचाने पर है।
रबर की नावों के इस्तेमाल से जलमग्न घरों की छतों पर फंसे वासियों को बचाने के लिए बचाव दल पहुंच चुके हैं।
एमएनएस/आरएचए
Created On :   14 Nov 2020 3:00 PM IST
Tags
Next Story