- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Phone talks between Xi Chinfing and Angela Merkel
दैनिक भास्कर हिंदी: शी चिनफिंग और एंजेला मर्केल के बीच फोन वार्ता

हाईलाइट
- शी चिनफिंग और एंजेला मर्केल के बीच फोन वार्ता
बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ फोन पर बातचीत की। बातचीत के दौरान राष्ट्रपति शी ने कहा कि जब से कोविड-19 महामारी फैली तब से हमारे बीच तीसरी बार बातचीत हो रही है, जिससे दोनों पक्षों के बीच उच्च राजनीतिक विश्वास और घनिष्ठ सामरिक संचार जाहिर हुई।
उन्होंने कहा कि चीन जर्मनी के साथ विश्व स्वास्थ्य संगठन का समर्थन करने तथा संयुक्त राष्ट्र और जी 20 समूह के ढांचे में सहयोग करने को तैयार है, और दोनों देश महामारी की रोकथाम में अफ्रीकी देशों का साथ-साथ समर्थन करेंगे।
शी ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था की दीर्घकाल के लिए सकारात्मक प्रवृत्ति नहीं बदली है। हम अविचल तौर पर खुलेपन और सहयोग का विस्तार करेंगे। चीन जर्मन कारोबारों के निवेश के लिए बेहतरीन माहौल बनाने को तैयार है। चीन और जर्मनी तथा यूरोप के बीच राजनीतिक संपर्क के सिलसिले पर विचार विनिमय किया जा रहा है। चीन अपने जर्मन और यूरोपीय सहपाठियों के साथ घनिष्ठ तौर पर संपर्क रखकर इन गतिविधियों की सफलता की गारंटी देगा।
वहीं, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने कहा कि जर्मनी चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा में निर्धारित विकास योजना को महत्व देता है और चीन के साथ महामारी की रोकथाम के साथ आर्थिक बहाली को आगे बढ़ाएगा। महामारी को रोकने की वर्तमान स्थिति में अंतर्राष्ट्रीय एकता और बहुपक्षवाद को मजबूत करना विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। जर्मनी चीन के साथ सहयोग कर विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका का समर्थन करेगा और अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ाएगा। जर्मनी चीन के साथ बातचीत कर व्यापक विषयों और मुद्दों पर सहयोग करेगा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान ने हवाई यात्रियों के लिए 2 दिनी क्वारंटाइन नियम खत्म किया
दैनिक भास्कर हिंदी: बीजेपी ने पहली बार इंटरव्यू लेकर चुना दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष (एक्सक्लूसिव)
दैनिक भास्कर हिंदी: इंडोनेशिया में 6.8 तीव्रता का भूंकप, सुनामी की चेतावनी नहीं
दैनिक भास्कर हिंदी: नस्लवाद से लड़ने के लिए गूगल की ओर से आर्थिक मदद
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दो विधायकों ने दिया इस्तीफा