पीएम बेनेट की बेटी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

PM Bennetts daughter Corona positive, quarantined herself
पीएम बेनेट की बेटी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
इजरायल पीएम बेनेट की बेटी कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन
हाईलाइट
  • इजरायल : पीएम की बेटी कोरोना पॉजिटिव
  • खुद को किया क्वारंटीन
  • 14 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा से लौटे बेनेट

डिजिटल डेस्क, तेल अवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने अपनी बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि बेनेट की पत्नी और अन्य बच्चे कोरोना निगेटिव हैं।

इजरायल के वाईनेट समाचार की रिपोर्ट के अनुसार बेनेट ने अपनी 14 साल की बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने गोलान हाइट्स में आयोजित एक विशेष कैबिनेट बैठक को भी छोड़ दिया। शिक्षा मंत्री यिफत शाशा-बिटन ने भी रविवार को अपनी बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

बेनेट 14 दिसंबर को संयुक्त अरब अमीरात की ऐतिहासिक यात्रा से वापस लौट रहे थे तभी एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वारंटीन कर लिया था। इजरायल में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने के बीच मामलों में वृद्धि हो रही है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   27 Dec 2021 10:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story