प्रधानमंत्री मॉरिसन का COP 26 भाषण सोशल मीडिया पर वायरल

PM Morrisons COP 26 speech goes viral on social media
प्रधानमंत्री मॉरिसन का COP 26 भाषण सोशल मीडिया पर वायरल
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री मॉरिसन का COP 26 भाषण सोशल मीडिया पर वायरल
हाईलाइट
  • मॉरिसन ने गलती से चीन से निपटने के लिए कहा

 

डिजिटल डेस्क, कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन द्वारा सीओपी26 भाषण के दौरान गलती करने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ट्विटर यूजर्स इसे फ्रायडियन स्लिप बता रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार मॉरिसन जिसे जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वैश्विक गति कहना चाहिए था। उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी26) के 26वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान गलती से चीन से निपटने के लिए कहा।

ऑस्ट्रेलिया के एसबीएस न्यूज की राजनीतिक निर्माता कृष्णा धनजी ने ट्विटर पर वीडियो फुटेज साझा करते हुए कहा पीएम की ओर से गलत बयान? मॉरिसन, धनजी ने कहा खुद को सही करने से पहले जलवायु परिवर्तन के बजाय चीन से निपटने के लिए वैश्विक गति कहते हुए दिखाई दिए। इस पोस्ट पर बहुत सारी टिप्पणियां आई। प्रसन्ना शान नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा बेचारा हमेशा चीन विरोधी रुख अपनाता है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   7 Nov 2021 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story