आर्मेनिया के प्रधानमंत्री, परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित
येरेवान, 1 जून (आईएएनएस)। आर्मेनिया के प्रधानमंत्री निकोल पशिनियन ने सोमवार को फेसबुक के जरिए घोषित किया कि वह और उनके परिवार के सदस्य कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
बीबीसी के मुताबिक, पशिनियन ने फेसबुक लाइव वीडियो के दौरान कहा, मुझमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं था, मैंने जांच कराने का फैसला इसलिए किया क्योंकि मैं फ्रंटलाइन पर जाने की योजना बना रहा था।
उन्होंने कहा, मैं यहां से जितना जरूरी होगा, उतना काम करूंगा, लेकिन आइसोलेशन में रहकर करूंगा।
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर देशवासियों से हमेशा फेसमास्क पहनने और नियमित रूप से हाथों को अच्छे से धुलने, साफ करने का आग्रह किया।
पिछले सप्ताह, आर्मेनिया में शुक्रवार को 460 मामलों के साथ बड़ा उछाल देखा, लेकिन पशिनियन ने कहा कि उनकी सरकार देशव्यापी लॉकडाउन के बारे में नहीं सोच रही है।
आर्मेनियाई सरकार के अनुसार, देश में 3,396 लोगों के ठीक होने और 131 की मौत के साथ कोरोनावायरस के कुल मामले 9,282 हो गए हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा निर्धारित सामाजिक दूरी और अन्य स्वच्छता नियमों को बढ़ावा देना जारी रखेगी।
Created On :   1 Jun 2020 5:32 PM IST