शी चिनफिंग के उद्धरण भारत में मीडिया में जारी

Quotes of Xi Chinfing released in media in India
शी चिनफिंग के उद्धरण भारत में मीडिया में जारी
शी चिनफिंग के उद्धरण भारत में मीडिया में जारी

बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन और भारत के नेताओं की दूसरी अनौपचारिक बैठक के मौके पर चाइना मीडिया ग्रुप के वीडियो कार्यक्रम शी चिनफिंग के पसंदीदा ऐतिहासिक उद्धरण शीर्षक सीरीज का तमिल संस्करण और हिंदी संस्करण भारत के दूरदर्शन टीवी स्टेशन, दक्षिण भारत में लोकप्रिय तमिल टीवी स्टेशन पुठिया थैलेमुरै टीवी और सिटी टीवी चैनल में जारी हुए।

चीन और भारत के नेताओं की दूसरी अनौपचारिक बैठक 11 अक्तूबर को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में आयोजित होगी। शी चिनफिंग के पसंदीदा ऐतिहासिक उद्धरण शीर्षक सीरीज वीडियो के तमिल संस्करण के स्थानीय प्रसारण होने के बाद व्यापक ध्यान आकर्षित किए गए। चाइना मीडिया ग्रुप चीन में एकमात्र तमिल भाषा का प्रसारण करने वाला मीडिया है।

शी चिनफिंग के पसंदीदा ऐतिहासिक उद्धरण शीर्षक सीरीज वीडियो भारत के मुख्य मीडिया के अलावा भारत के न्यूज प्लेटफॉर्म, न्यूज डॉग, मुख्य तमिल अखबार दिनामनी, न्यूज मोबाइल समेत न्यू मीडिया मंच पर भी प्रसारित हुआ।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   10 Oct 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story