वॉटर बम से यूक्रेन पर कहर ढाने की तैयारी में रुस, देश के सबसे बड़े डैम पर कर सकता है हमला, दर्जनों शहर हो जाएंगे जलमग्न, जेलेंस्की जताई चिंता

वॉटर बम से यूक्रेन पर कहर ढाने की तैयारी में रुस, देश के सबसे बड़े डैम पर कर सकता है हमला, दर्जनों शहर हो जाएंगे जलमग्न, जेलेंस्की जताई चिंता
रुस-यूक्रेन युद्ध वॉटर बम से यूक्रेन पर कहर ढाने की तैयारी में रुस, देश के सबसे बड़े डैम पर कर सकता है हमला, दर्जनों शहर हो जाएंगे जलमग्न, जेलेंस्की जताई चिंता
हाईलाइट
  • रुस डैम पर अटैक करके यूक्रेन में बड़ा मानवीय संकट खड़ा करना चाहता है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन और रुस के बीच बीते 8 माह से युद्ध चल रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के ताजा बयान से खलबली मच गई है। जेलेंस्की ने दावा किया है कि रुस यूक्रेन के सबसे बड़े हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम काखोवका डैम पर हमले की तैयारी कर रहा है। यूरोपियन यूनियन परिषद को संबोधित करते हुए कहा, जेलेंस्की ने कहा कि रुस अपने फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन के तहत यह अटैक कर सकता है। अगर यह डैम टूट गया तो यूक्रेन के 80 के लगभग कस्बे, गांव व शहर डूब में आ सकते हैं। इस हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित खेरसन शहर होगा, जो कि रणनीतिक रुप से बहुत महत्वपूर्ण है। जेलेंस्की के मुताबिक रुस डैम पर अटैक करके यूक्रेन में बड़ा मानवीय संकट खड़ा करना चाहता है। 

परिषद् को संबोधित करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि रुसी सेना ने इस डैम को हमले के लिए चुना है। जेलेंस्की ने कहा कि अगर डैम पर रुसी हमला होता है तो तबाही मच जाएगी। लाखों लोग इससे बुरी तरह प्रभावित होंगे। देश के दक्षिणी इलाके की बिजली कट जाएगी। इसके अलावा इससे जापोरिझझिया नयूक्लियर पावर प्लांट का कूलिंग सिस्टम भी इससे प्रभावित हो सकता है। रुस पर आरोप लगाते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रुस उत्तर क्रीमिया की नहर को भी बर्बाद करने की जुगत में है। वह ऐसा करके यूक्रेन में आपदा की स्थिति पैदा करना चाहता है। 

रुस के निशाने पर यूक्रेन का एनर्जी सिस्टम

जेलेंस्की ने यूरोपियन यूनियन परिषद संबोधित करते हुए कहा कि रुस के निशाने पर यूक्रेन का एनर्जी सिस्टम है। रुस का नेतृत्व हमारे एनर्जी सिस्टम को बर्बाद करना चाहता है। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि रुस की कोशिश उसके कबजाए इलाकों में आगे बढ़ रही यूक्रेनी सेना को रोकने की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के कई शहर पहले बिजली सप्लाई की समस्या से ग्रस्त हैं। ऐसा होने की वजह रुस द्वारा इलेक्ट्रिक पॉवर स्टेशनों पर किए गए हमले हैं।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रुस के 30 प्रतिशत बिजली घरों को रुस ने मिसाइल और ड्रोन के हमले से बर्बाद कर दिया है। राजधानी कीव समेत देश के कई बड़े शहरों में ब्लैकआउट की कंडीशन बन गई है। यूक्रेनी सरकार बिजली की कमी को देखते हुए लोगों से कम मात्रा में बिजली की खपत करने की अपील की है। 

 

Created On :   21 Oct 2022 3:04 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story