ब्रिटेन में शरीफ को घर पर मिला गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट

Sharif gets non-bailable warrant for arrest at home in Britain
ब्रिटेन में शरीफ को घर पर मिला गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट
ब्रिटेन में शरीफ को घर पर मिला गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में शरीफ को घर पर मिला गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट

इस्लामाबाद, 22 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को ब्रिटेन में अपने घर पर गिरफ्तारी का वारंट मिला है। यहां के फॉरेन ऑफिस के एक सूत्र ने बताया है कि यह वारंट गैर-जमानती है।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने अल-अजीजिया भ्रष्टाचार मामले में शरीफ द्वारा अपनी सजा के खिलाफ की गई आपराधिक अपील पर 15 सितंबर को सुनवाई करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था। कोर्ट ने कहा कि उनकी सजा को कुछ शर्तो के तहत रद्द करके जमानत दी गई थी, लेकिन शर्तो के तहत वह यहां मौजूद नहीं है।

फॉरेन ऑफिस के सूत्रों ने सोमवार को द एक्सप्रेस ट्रिब्यून को बताया कि यह गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट आईएचसी रजिस्ट्रार द्वारा एक विशेष दूत के माध्यम से 17 सितंबर को विदेश कार्यालय सचिव को दिया गया था। बाद में ब्रिटेन में पाकिस्तान उच्चायोग को भी यह मिला।

यह भी बताया गया है कि लंदन में पाकिस्तानी मिशन ने इस आदेश का पालन करने के लिए ब्रिटेन के विदेश कार्यालय को लिखा है।

बता दें कि शरीफ नवंबर 2019 चिकित्सा आधार पर अदालत से जमानत और पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ सरकार से अनुमति लेने के बाद से ब्रिटेन में हैं। वहीं अदालती कार्यवाही से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इस महीने की शुरुआत में उन्हें अपराधी घोषित कर दिया गया था।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   22 Sep 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story