स्नोडेन को मिली रूस में स्थायी निवास की मंजूरी

Snowden gets permanent residence approval in Russia
स्नोडेन को मिली रूस में स्थायी निवास की मंजूरी
स्नोडेन को मिली रूस में स्थायी निवास की मंजूरी
हाईलाइट
  • स्नोडेन को मिली रूस में स्थायी निवास की मंजूरी

मॉस्को, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के पूर्व कर्मी एडवर्ड स्नोडेन को रूस में स्थायी निवास की मंजूरी दे दी गई है। साल 2013 में अमेरिका की खुफिया एजेंसी से जुड़ी जानकारी को लीक करने के बाद से स्नोडेन वहां से फरार होकर रूस में शरण लिए हुए हैं। हालांकि अब उन्हें यहां स्थायी रूप से रहने की अनुमति दे दी गई है।

उनके वकील ने मीडिया को इसकी जानकारी दी है।

स्नोडेन के वकील एनातोली कुचेरेना ने गुरुवार को तास समाचार एजेंसी को बताया, स्नोडेन को आज अनिश्चित काल के लिए स्थायी निवास की मंजूरी प्रदान कर दी गई है।

उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल के लिए स्नोडेन रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की संभावनाओं पर विचार नहीं कर रहे हैं।

इससे पहले, कुचेरेना ने कहा था कि उनकी निवास परमिट 30 अप्रैल, 2020 को समाप्त हो गई थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के बीच इसे अपने आप ही 15 जून तक बढ़ा दिया गया था।

लॉकडाउन के खत्म होते ही स्नोडेन ने इसकी अवधि को बढ़ाए जाने के लिए आवेदन कर दिया था।

साल 2013 में स्नोडेन ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी के इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की पद्धतियों के बारे में जानकारी लीक कर हंगामा खड़ा कर दिया था। इसमें देश-विदेश के राजनेताओं के फोन को टैप कर चोरी-छिपे उनकी बातें सुनने का भी खुलासा हुआ था।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   23 Oct 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story