- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- South Korea, America, Japan are discussing possible defense ministerial talks
योनहाप समाचार एजेंसी का दावा: दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जापान संभावित रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता पर कर रहे हैं चर्चा

हाईलाइट
- अगले महीने हवाई में आयोजित करने के विचार पर समन्वय कर रहे हैं
डिजिटल डेस्क, सियोल। सियोल में रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण कोरिया, अमेरिका और जापान त्रिपक्षीय रक्षा मंत्रिस्तरीय वार्ता करने वाले देशों की संभावना पर बातचीत कर रहे हैं।योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के प्रवक्ता बू सेउंग-चान ने जापानी ब्रॉडकास्टर एनएचके की एक रिपोर्ट के बाद यह टिप्पणी की है कि देश सियोल के रक्षा मंत्री सुह वूक और उनके अमेरिकी और जापानी समकक्षों, लॉयड ऑस्टिन और नोबुओ किशी के बीच क्रमश: वार्ता अगले महीने हवाई में आयोजित करने के विचार पर समन्वय कर रहे हैं।
बू ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, त्रिपक्षीय रक्षा मंत्रियों की बैठक आयोजित करने के मुद्दे के संबंध में, हम वर्तमान में संबंधित देशों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।प्रवक्ता ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में सियोल में अपनी वार्षिक सुरक्षा सलाहकार बैठक और अन्य उच्च स्तरीय वार्ता के माध्यम से, सियोल और वाशिंगटन ने इस बात को साझा किया कि सहयोगी जल्द से जल्द जापान के साथ तीन-तरफा रक्षा मंत्री वार्ता आयोजित करने की कोशिश करेंगे।
तीनों देशों ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बैंकॉक में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) से जुड़ी सुरक्षा वार्ता से इतर एक त्रिपक्षीय रक्षा मंत्री स्तरीय बैठक की थी।यदि त्रिपक्षीय सत्र आयोजित किया जाता है, तो इसे उस समय में किया जाएगा जब वाशिंगटन प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और व्यापार सहित कई मोचरें पर तीव्र महाशक्ति प्रतिद्वंद्विता के बीच चीन की मुखरता का मुकाबला करने के लिए अपने सहयोगियों और साझेदार देशों को रैली करने का प्रयास करेगा।
(आईएएनएस)
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: पीयूष जैन मामले में पीएम मोदी ने सपा पर साधा निशाना
बीजेपी मंत्री के बगावती सुर: भाजपा अब दूसरों से अलग पार्टी नहीं,पार्रिकर के समर्थकों को किया जा रहा नजरअंदाज
बिहार सियासत: हम ने दी नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस लेने की चेतावनी
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: फिरोजाबाद में सपा के गढ़ में गरजेंगी प्रियंका
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: गठबंधन को लेकर अखिलेश और केजरीवाल में जल्द होगी मुलाकात! चुनावी समीकरण साधने में जुटी सपा