चीन में टैंकर विस्फोट, 19 लोगों की मौत (लीड-1)
बीजिंग, 14 जून (आईएएनएस)। चीन के झेजियांग प्रांत में एक टैंकर में विस्फोट होने के कारण करीब 19 लोग मारे गए, जबकि 172 से अधिक अन्य घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शेनयांग-हाइको एक्सप्रेसवे के वेनलिंग सेक्शन में एक गांव के पास शनिवार शाम को टैंकर में विस्फोट हुआ।
वहीं दूसरा विस्फोट तब हुआ जब एक्सप्रेस-वे के पास एक वर्कशॉप पर विस्फोट के बाद हवा उड़ा ट्रक जा गिरा।
इन विस्फोटो में आवासीय इमारत और कारखाने के वर्कशॉप को काफी नुकसान पहुंचा है।
वेनलिंग के वाइस मेयर झू मिंगलियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, अब तक 2,660 से अधिक बचाव कर्मियों, 151 वाहनों और 30 से अधिक बड़ी मशीनरी और उपकरणों को मौके पर भेजा गया है।
झू ने कहा कि घायलों के इलाज के लिए 630 से अधिक चिकित्साकर्मियों को भी लगाया गया है।
स्थानीय पर्यावरण संरक्षण अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल के आसपास हवा और पानी की जांच की।
झू ने कहा कि यहां अब तक कोई प्रदूषण नहीं मिला है।
बचाव व तलाशी अभियान जारी है, मामले की जांच चल रही है।
Created On :   14 Jun 2020 2:01 PM IST