दो बुशहर संयंत्र जल्द ही पावर ग्रिड से जुड़ेंगे

Two Bushahr plants will soon be connected to the power grid
दो बुशहर संयंत्र जल्द ही पावर ग्रिड से जुड़ेंगे
ईरानी अधिकारी दो बुशहर संयंत्र जल्द ही पावर ग्रिड से जुड़ेंगे
हाईलाइट
  • दो बुशहर संयंत्र जल्द ही पावर ग्रिड से जुड़ेंगे: ईरानी अधिकारी

डिजिटल डेस्क, तेहरान। ईरान के परमाणु अधिकारी ने बताया कि बुशहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र में दो नई यूनिट जल्द ही राष्ट्रीय बिजली नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी। ये जानकारी ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने अपनी वेबसाइट पर दी। एईओआई के उप प्रमुख महमूद जाफरी ने गुरुवार को कहा कि ऊर्जा मंत्रालय के साथ पूर्ण समन्वय में संगठन ने निकट भविष्य में राष्ट्रव्यापी ग्रिड को 1,000 मेगावाट परमाणु बिजली की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जाफरी ने एईओआई के प्रमुख मोहम्मद एस्लामी के हवाले से कहा कि 2011 में बुशहर संयंत्र के संचालन के बाद से देश के बिजली उद्योग को करीब 6 अरब डॉलर बचाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि देश 2041 तक बुशहर बिजली संयंत्र में 10,000 मेगावाट परमाणु बिजली पैदा करने की योजना बना रहा है।

बुशहर के दक्षिणी शहर से 17 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित बुशहर बिजली संयंत्र और रूस के सहयोग से सितंबर 2011 में बिजली की आपूर्ति शुरू हुई। ईरान और रूस ने नवंबर 2014 में संयंत्र में दूसरे और तीसरे रिएक्टरों को जोड़ने के लिए एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए, जो क्रमश: 2024 और 2026 में उद्घाटन करने वाले हैं।

आईएएनएस

Created On :   11 Feb 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story