गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये

US deploys four B-52 bombers to Guam
गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये
अमेरिका गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये
हाईलाइट
  • अमेरिका ने गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये

डिजिटल डेस्क, सोल। उत्तर कोरिया के महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रमों को देखते हुए अमेरिका ने ऐहतियातन पश्चिमी प्रशांत महासागरीय द्वीप गुआम में चार बी-52 बमवर्षक विमान तैनात किये हैं। अमेरिकी सेना ने बुधवार को इसकी पुष्टि की है।

गुआम अमेरिका का हिस्सा है और सामरिक रूप से अति महत्वपूर्ण है। यह उत्तर कोरिया से करीब 3,400 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और यहां अमेरिकी नौसेना तथा वायु सेना का अड्डा है। योनहैप संवाद समिति के मुताबिक अमेरिका के पैसिफिक एयर फोर्स ने कहा है कि बमवर्षक विमानों के साथ वायु सेना के 220 सैनिक गुआम के एंडरसन वायु सैन्य अड्डे पर पहुंच गये हैं। ये सहयोगियों तथा गठबंधन में शामिल देशों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदद करेंगे।

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि उत्तर कोरिया का वर्तमान तानाशाह किम जोंग उन बुधवार को पूर्व तानाशाह एवं अपने पिता किम जोंग इल के 80वें जन्मदिवस और 15 अप्रैल को अपने दादा किम इल सुंग के 110वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शक्ति प्रदर्शन कर सकता है। हालांकि बुधवार को किम जोंग इल का जन्मदिवस बिना किसी ऐसी घटना के बीता है और उत्तर कोरिया की मीडिया ज्यादातर चीन के साथ अपने संबंधों में सुधार को ही दिखाने में जुटी है।

अमेरिका सेना का कहना है कि बमवर्शक विमान की तैनाती भारत प्रशांत क्षेत्र के प्रति अमेरिका की सुरक्षा प्रतिबद्धता को दिखाता है। गत माह उत्तर कोरिया ने सात मिसाइल लांच करके तनाव को बढ़ा दिया था और इनमें से एक मिसाइल गुआम तक वार करने में सक्षम था। इसी बीच अमेरिकी वायु सेना ने कहा है कि उसने बुधवार को ग्रेटर सोल क्षेत्र में आरसी-135वी सर्विलांस जेट उड़ाये हैं ताकि उत्तर कोरिया की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

आईएएनएस

Created On :   16 Feb 2022 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story