अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए

US lifts travel restrictions on Pakistani diplomats
अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए
अमेरिका ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए
वाशिंगटन/इस्लामाबाद, 8 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने लगभग एक साल से अमेरिका में रह रहे पाकिस्तानी राजनयिकों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को द न्यूज इंटरनेशनल से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वाशिंगटन डी.सी. में पाकिस्तानी दूतावास में काम करने वाले राजनयिक और उनके आश्रितों पर लगे यात्रा संबंधी प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।

विभाग ने कहा, पाकिस्तान सरकार ने भी वहां हमारे दूतावास और वाणिज्यदूतावास में हमारे कर्मियों से प्रतिबंध हटा दिए हैं।

उन्होंने कहा, दोनों पक्ष अपने सम्मानित कूटनीतिज्ञों के अवरोध हटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह घोषणा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के पिछले महीने अमेरिका दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद हुई है।

पाकिस्तानी राजनयिकों को बिना अनुमति के शहर से 25 मील से ज्यादा दूर नहीं जाने को कहा गया था।

--आईएएनएस

Created On :   8 Aug 2019 11:00 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story