अमेरिकी विदेश मंत्री का चीन पर दुर्भावनापूर्ण हमला : चीन

US Secretary of State malicious attack on China: China
अमेरिकी विदेश मंत्री का चीन पर दुर्भावनापूर्ण हमला : चीन
अमेरिकी विदेश मंत्री का चीन पर दुर्भावनापूर्ण हमला : चीन

बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चीन ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने जर्मनी के बर्लिन में अपने संबोधन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी और चीन सरकार पर दुर्भावनापूर्ण हमला किया। उन्होंने जानबूझकर चीन की सामाजिक व्यवस्था को विकृत करने और चीन की देशी-विदेशी नीति पर आरोप लगाया।

जर्मनी स्थित चीनी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि पोम्पिओ की बातें शीत युद्ध की सोच से भरा हुआ है। इससे यह जाहिर होता है कि चीन के प्रति अमेरिका के कई राजनीतिज्ञों के मन में राजनीतिक पक्षपात होता है। चीन ने इस पर असंतोष व कड़ा विरोध प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि चीन जर्मनी के साथ रणनीतिक आदान-प्रदान व समन्वय को मजबूत करके आपसी सम्मान, लाभदायक सहयोग के साथ चीन-जर्मनी संबंधों को मजबूत करना चाहता है।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   10 Nov 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story